अमरावती
डॉ. सीमा भूतड़ा का अंतर्राष्ट्रीय योग दिन निमित्त मार्गदर्शन
जीटीपीएल चैनल पर 21 जून को प्रसारण
अमरावती/दि.19 – सुप्रसिध्द फिजिओथेरपिस्ट डॉ. सीमा भूतड़ा ने स्थानीय सिटी चैनल के लोकप्रिय सीरियल हेल्थकेअर शो में अंतराष्ट्रीय योग दिन निमित्त मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से व्यक्ति की शारीरिक क्षमता बढ़ने के साथ ही उनका मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं अनेक रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि योगासन के लिये कोई विशेष स्थान, समय या उपकरणों की आवश्यकता नहीं है. डॉ. भूतड़ा ने सभी को हर रोज 20 मिनट तक व्यायाम करने की सलाह दी.
कार्यक्रम का संचालन बालरोग तज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया. इसका प्रसारण आगामी सोमवार 21 जून की सुबह 11 बजे जीटीपीएल चैनल सहित चैनल के यूट्युब व फेसबुक पेज पर होगा. चैनल के प्रबंध संपादक डॉ. चंदू सोजतिया ने सभी से इस अवसर का लाभ लेने का आवाहन किया है.