डॉ. तुषार देशमुख का वीर भगतसिंग विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष पद पर चयन
राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. शिवाजीराजे पाटिल ने की नियुक्ति
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२४ – युवा सामाजिक कार्यकर्ता व विद्यार्थी आंदालन में अग्रसर युवा नेता डॉ. तुषार देशमुख (Youth leader and youth leader in youth movement Dr. Tushar Deshmukh) का वीर भगतसिंग विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष पद पर चयन किया गया. डॉ. तुषार देशमुख की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजीराजे पाटिल ने की. डॉ. तुषार देशमुख विद्यार्थी जीवन से मराठा सेवा संघ व संभाजी बिग्रेड के सक्रीय कार्यकर्ता है. अब तक उन्होंने जिला अध्यक्ष, विदर्भ प्रमुख प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जवाबदारी बखूबी निभायी है. उनके नेतृत्व में अनेकों आंदोलन हुए उन्होंने विद्यार्थी, युवकों व किसानों को न्याय दिलाया है. डॉ. देशमुख ने महाराष्ट्र सरकार से सतत परीक्षा न लिए जाने के संदर्भ में आवेदन दिया था. जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई है.
अमरावती विद्यापीठ में उनके नेतृत्व में अनेकों आंदोलन किए गए, तथा विद्यापीठ छात्रसंघ का चुनाव भी उनके मार्गदर्शन में लढा गया. इतना ही नहीं वे घरगुती शिवजयंती सजावट स्पर्धा के भी संस्थापक है, तथा सह्याद्री माझा व अटलास टाइमस न्यूज के मुख्य संपादक भी है. उनके चयन पर विदर्भ के विद्यार्थियों में उत्साह का संचार हुआ. डॉ. देशमुख ने अपनी नियुक्ति का श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. शिवाजीराजे पाटिल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुदर्शन तारक, प्रा. प्रेम कुमार बोके को दिया. डॉ. देशमुखक े चयन पर मराठा सेवा संघ के महासचिव मधुकरराव मेहकरे, अरविंद गावंडे, अश्विनी चौधरी, जिजाऊ बिग्रेड की मयूरा देशमुख, मनाली तायडे, सीमा बोके, संगीत सूर्य भोसले, परिषद की वर्षा धाबे, जिजाऊ बैंक की अध्यक्ष अविनश कोठाले, संभाजी बिग्रेड के रणजीत तिडके, शरद काले, शुभम शेरेकर, अजीत कालबांडे, प्रतीक काटोलकर, क्षात्रवीर प्रतिष्ठान के अजय इंगले, परेश मोहोड, निखिल काटोलकर, विक्रांत बोंडे, रिद्धेश ठाकरे, गौरव भोकसे, सुमीत रिठे, प्रवीण अडगोकार, संतोष किटुकले, सत्यजीत देशमुख, अभिजीत देशमुख, वीर भगतसिंग विद्यार्थी परिषद के अक्षय खडसे, शुभम राणे, अक्षय भांबुस्कर, ऋत्विक हिवसे ने अभिनंदन किया.