अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. शेखावत स्मृति बैडमिंटन स्पर्धा हुई

गावंडे, गोवर्धन विजेता

* डबल्स में लुंगे और सूर्यवंशी जीते
अमरावती/दि.17-सुपर स्मशर्स बैडमिंटन ग्रुप अमरावती व राजपथ इंफ्राकॉन ने संयुक्त रूप से पूर्व विधायक स्व. देवीसिंह शेखावत की स्मृति में विद्याभारती महाविद्यालय, अमरावती में बैडमिंटर डबल्स स्पर्धा का सफल आयोजन किया. स्पर्धा का उद्घाटन विशाल शेखावत के हस्ते दीप प्रज्वलन कर किया गया. स्पर्धा में विदर्भ के विविध जिलों से स्पर्धक आए थे. तीन समूह में स्पर्धा हुई.
पुरुष सिंगल्स में तन्मय गावंडे व यश गोवर्धन की जोडी ने विजेतापद और अमित गेडाम व तुषार कांबले उपविजेता रहे. पुरुष 40 वर्ष आयुसीमा में पंकज लुंगे और तपन सूयर्र्वंशी की जोडी विजयी रही. वहीं मनिष चिखलकर व शरद मूंदडा को उपविजेता पद मिला. महिला गुट में रुख्मीणी व ख्याती ने जीत हासिल की तो स्वान्वी गुप्ता व स्पृति रनरअप रहे. सर्वश्रेष्ठ खिलाडी शंतनू सपकाल रहे.

Back to top button