अमरावतीमुख्य समाचार

विद्याभारती कॉलेज पहुंचा डॉ. शेखावत का अस्थी कलश

प्रार्थना सभा में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

अमरावती/दि.27 – अमरावती के प्रथम महापौर व पूर्व विधायक डॉ. देवीसिंह शेखावत का विगत 24 फरवरी को पुणे में निधन हो गया था. पश्चात उनके पार्थिव पर 24 फरवरी को पुणे में ही अंतिम संस्कार किए गए थे और उनका अस्थी कलश आज स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय परिसर में सभी लोगों के दर्शनार्थ लाया गया. जहां पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. इस समय पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर, शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, नरेशचंद्र ठाकरे, व शरद तसरे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, जिला बैंक के संचालक हरिभाउ मोहोड, हरिशंकरजी अग्रवाल, रुपचंद खंडेलवाल, पुरुषोत्तम मुंधडा, प्रा. कमल खंडेलवाल, रामेश्वर गग्गड, जीतू वाघ अभिनंदन पेंढारी, एड. अशोक जैन सहित विद्याभारती शैक्षणिक मंडल के पदाधिकारियों तथा विद्याभारती महाविद्यालय के प्राध्यापकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित शहर के अनेकों गणमान्यों ने उपस्थित रहकर दिवंगत देवीसिंह शेखावत के अस्थी कलश का दर्शन किया और प्रार्थना सभा में शामिल होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.

Back to top button