डॉ. श्यामसुंदर निकम लिखित ‘क्रोधाग्नि’ का कल विमोचन
अमरावती/दि.21 – अमरावती के पूर्व जिला शल्य चिकित्सक व ख्यातनाम साहित्यिक डॉ. श्यामसुंदर निकम द्वारा लिखित उपन्यास ‘क्रोधाग्नि’ का प्रकाशन कल रविवार 22 दिसंबर को शाम 5 बजे शेगांव नाका चौक स्थित अभियंता भवन में समारोह पूर्वक होने जा रहा है.
ज्येष्ठ साहित्यिका प्रभा गणोरकर की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ साहित्यिक वसंत आबाजी डहाके के हाथों डॉ. श्यामसुंदर निकम द्वारा लिखित उपन्यास ‘क्रोधाग्नि’ का विमोचन किया जाएगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल, दैनिक हिंदुस्थान के प्रबंध संपादक विलास विलास मराठे एवं वरिष्ठ समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस समय वरिष्ठ साहित्यकार व समीक्षक प्रा. डॉ. शोभा रोकडे एवं ख्यातनाम विचारक प्राचार्य डॉ. उद्धव जाने द्वारा इस उपन्यास पर समीक्षा के रुप में अपने विचार व्यक्त किये जाएंगे.
बता दें कि, निष्णांत चिकित्सक के साथ ही संवेदनशील साहित्यकार रहने वाले डॉ. श्यामसुंदर निकम द्वारा इससे पहले दो कविता संग्रहों के साथ ही कोरोना के विषय पर आधारित एक उपन्यास सहित कुल दो उपन्यास, दो सूचना परक पुस्तकें, एक जीवन चरित्र व एक ललित लेख संग्रह भी प्रकाशित किया जा चुका है. साथ ही डॉ. श्यामसुंदर निकम द्वारा अब ‘क्रोधाग्नि’ के तौर पर तीसरा उपन्याय लिखा गया है, जो एक ऐतिहासिक विषय पर आधारित है.
उपरोक्त जानकारी देते हुए इस विमोचन समारोह में साहित्य क्षेत्र से जुडे सभी लोगों से उपस्थित रहने का आवाहन निमंत्रक ज्योत्स्ना निकम, डॉ. अमित निकम, डॉ. प्रीतिशा निकम, इंजि. रोहित निकम व इंजि. समृद्धि निकम सहित सृजन साहित्य संघ द्वारा किया गया है.