अमरावती

डॉ. सोेहेल बारी ने मुझे मौत के मुंह से बाहर निकाला

कोराडी के प्रभाकर अंजनकर ने कहा

* बेस्ट की टीम का माना आभार
अमरावती/ दि.12 -स्थानीय वलगां रोड पर स्थित बेस्ट अस्पताल जिसका संचालन डॉ. सोहेल बारी करते है. डॉ. सोहेल कोरोना काल में अपनी टीम के साथ जान हथेली पर रखकर सेवा दी थी वह प्रशंसनीय है. डॉ. सोहेल बारी व्दारा कोरोना काल में दी गई सेवा को लेकर नागपुर के कोराडी निवासी प्रभाकर अंजनकर ने कहा कि, कोरोना संक्रमण के चलते मुझे उपचार के लिए अमरावती के बेस्ट अस्पताल आना पडा था. यहां डेढ माह तक डॉ. सोहेल बारी व उनकी टीम ने मुझ पर उचार किया और मुझे मौत के मुंह से बाहर निकाला.
स्वस्थ्य होने के पश्चात बुधवार को प्रभाकर अंजनकर अपने पुत्र व रिश्तेदारों के साथ बेस्ट अस्पताल में आए और उन्होंने डॉ. सोहेल बारी और उनकी टीम का पुष्पगुच्छ देकर आभार माना. इसी दौरान प्रभाकर अंजनकर ने कहा कि, डॉ. सोहेल बारी और उनकी टीम ने मुझे मौत के मुंह से बाहर निकाला, उनके कारण ही मैं वापस आया. प्रभाकर अंजनकर ने बताया कि, कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के चलते ऑक्सीजन लेवल घट गया था. उपचार के लिए नागपुर से अमरावती रेफर किया गया.
बेस्ट अस्पताल में तकरीबन डेढ माह तक उपचार चला उसके पश्चात छूट्टी दे दी गई. कोरोना की चपेट में आने से कईयों की जाने गई. उस समय मेरे परिवार में भी काफी चिंता बनी हुई थी किंतु डॉ. सोहेल बारी की टीम ने जो उपचार किया उसकी बदौलत मैं वापस आ सका ऐसा प्रभाकर अजंनकर ने कहा और पुष्पगुच्छ प्रदान कर डॉ. सोहेल बारी और उनकी टीम का सत्कार कर आभार व्यक्त किया. इस समय डॉ. मोसिन, डॉ. इमरान, डॉ. शफीक, डॉ. अनवर, डॉ. काशीफ, प्रभाकर अंजनकर के बेटे जयंत अंजनकर, अभय हेटे, जयचंद चवडीवार, संजय हेेटे, मुकेश वालके, सुधाकर अंजनकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button