डॉ. सोनटक्के को वैद्यकीय सेवारत्न पुरस्कार
सीपी नवीनचंद्र रेड्डी सहित अन्य मान्यवरों ने किया पुरस्कृत

अमरावती/दि.24- एकता रैली आयोजन समिति की तरफ से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती निमित्त आयोजित कार्यक्रम में विविध स्तर पर सामाजिक सेवा देने वाले मान्यवरों का सत्कार किया गया. इसमें अमरावती की विख्यात स्त्री रोग व कर्करोग तज्ञ डॉ. भावना सोनटक्के (कासट) को विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर वैद्यकीय सेवारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
पिछले 23 साल से एकता रैली आयोजन समिति व अभिजीत बहुउद्देशीय सामाजिक विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अमरावती शहर में राष्ट्रीय एकात्मता व जातिय सलोखा निर्माण करने के उद्देश्य से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती निमित्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 20 अप्रैल को सांस्कृतिक भवन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम के उद्घाटक के रुप में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता व समिति के अध्यक्ष घरकुल मसाले के संचालक तुषार वरणगावकर ने की. इस अवसर पर विख्यात स्त्री रोग व कैंसररोग तज्ञ डॉ. भावना सोनटक्के को विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर वैद्यकीय सेवारत्न पुरस्कार से पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, तुषार वरणगावकर, समाजसेवी चंद्रकुमार जाजोदिया, सुदर्शन गांग, एम. पी. थोरात, डॉ. गोपीचंद मेश्राम, संयोजक राजू नन्नावरे, सुरेखा नन्नावरे, विश्वजीत अंबादे, निकिता अंबादे के हाथों प्रदान किया गया. इस अवसर पर मंच पर मनीष गवई, अरुणकुमार आठवले, पी. बी. इंगले, एल. जे. वानखडे, प्रदीप जैन, मिलिंद कांबले, राजेश तुले, अरुण बनारसे, लाभेश्वर रंगारी आदि उपस्थित थे.