अमरावती

डॉ. सुभाष गवई, डॉ. दीपक धोटे व डॉ. राजेश जयपुरकर विद्बत परिषद पर

अमरावती/ 12-संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के विद्बत परिषद पर प्राचार्य संवर्ग के लिए 8 में से 7 लोगों को प्रसिध्दी दी गई है. राज्यपाल की ओर से प्रसिध्द 8 प्राचार्य में डॉ. सुभाष गवई, डॉ. दीपक धोटे व पूर्व प्र-कुलगुरू डॉ. राजेश जयपुरकर का समावेश है.
विद्यापीठ कानून 2016 नुसार राज्यपाल द्बारा विद्बत परिषद पर प्राचार्य व अन्य संवर्ग से विशेषज्ञों को प्रसिध्दी दी गई है. संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के 88 पद के लिए विशेषज्ञों को प्रसिध्दी दी गई है. पूर्व अधिकारी व विभाग प्रमुख सहित 8 प्राचार्या का समावेश होता है. संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के प्रभारी कुलगुरू डॉ. प्रमोद येवले ने विद्बत परिषद के लिए प्राचार्य संवर्ग के पद के लिए 24 लोगों के नाम भेजे थे. राज्यपाल ने इसमें से 7 सदस्यों को नामनिर्देशित किए है. इसमें कारंजा लाड में प्राचार्य व सिनेट सदस्य डॉ. सुभाष गवई, स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे, चिखलदरा के महाविद्यालय के प्राचार्य व पूर्व प्र- कुलगुरू डॉ. राजेश जयपुरकर सहित दिग्रस में महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद लाडोले, महिला संवर्ग से खामगांव के प्राचार्या चांदे, गर्व्हमेंट फार्मसी के प्राचार्य सोमशेखर खरबडी व वणी महाविद्यालय के प्रसाद खानझोडे का नामनिदेर्शित किया गया है. एक पद के लिए नाम निर्देशन नहीं किए गए.

Related Articles

Back to top button