अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. सुभाष गवई को हटाया गया प्राचार्य पर से

अमरावती/दि.1– वाशिम जिला अंतर्गत कारंजा लाड स्थित श्रीमती शकुंतलाबाई धाबेकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई को संस्थाध्यक्ष सुनील धाबेकर ने हाल ही में प्राचार्य पद से हटाकर पदमुक्त कर दिया है.
डॉ. सुभाष गवई विगत 8 वर्षों से शकुंतलाबाई धाबेकर महाविद्यालय में प्राचार्य के तौर पर काम कर रहे थे. परंतु उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान महाविद्यालय का किसी भी पद्धति से उत्कर्ष नहीं किया, उन्होंने महाविद्यालय की कक्षाओं में रिसनेवाले पानी को बंद कराने हेतु दुरुस्ती के कोई कार्य नहीं कराए. महाविद्यालय के आचार्य पदवी संशोधन केंद्र में सभी विषयों के संशोधक विद्यार्थियों की ओर से जमा कराई जानेवाली वार्षिक फीस भी संस्था को नहीं दी, यह बात संस्था के ध्यान में आई. साथ ही डॉ. गवई ने अपने महाविद्यालय में किसी भी तरह के राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय व अंतरराष्ट्रीय चर्चासत्र परिषद व अधिवेशन का भी आयोजन नहीं किया. जिसके चलते 12 अप्रैल 2025 को किसी भी तरह का बिदाई समारोह आयोजित न करते हुए संस्थाध्यक्ष सुनील धाबेकर ने डॉ. सुभाष गवई को प्राचार्य पद से हटाते हुए पदमुक्त कर दिया.

 

Back to top button