अमरावती

डॉ. सूफियान की सफलता छात्रों के लिए गौरव की बात

गाजी जाहेरोश का कथन, यूटीए ने किया सत्कार

अमरावती/दि. ११-डॉक्टर सूफियान मोहम्मद सलीम की सफलता समाज और उर्दू भाषिक विद्यार्थियों के लिए गौरव और सम्मान की बात है. उर्दू टीचर्स एसोसिएशन उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयत्नशील है. ऐसे में एक उर्दू भाषिक विद्यार्थी की सफलता उर्दू के चाहने वालों को बल प्रदान करती है जिसका सम्मान होना बहुत जरूरी हो जाता है, यह गौरवपूर्ण बात उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के विभागीय अध्यक्ष गाजी जाहेरोश ने कही. उर्दू टीचर्स एसोसिएशन (यूटीए) अमरावती विभाग की ओर से डॉ. मो. सूफियान मो. सलीम का उनके घर पहुंच कर सत्कार किया गया. डॉ. मो. सूफियान ने कक्षा १० वीं तक उर्दू माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने के बाद अकोला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है. इस उपलब्धि पर अमरावती विभाग यूटीए द्वारा उनका सत्कार किया गया. इस अवसर पर विभागीय अध्यक्ष गाजी जाहेरोश, विभागीय उपाध्यक्ष असरार अहमद, विभागीय सचिव मोहम्मद सादिक नय्यर, विभागीय सदस्य प्रा. मोहम्मद हारिस, मोहम्मद अतिकुर्तहमान, अमरावती शहर अध्यक्ष मोहम्मद नाजिम, उपाध्यक्ष एजाज अख्तर, मीर साजिद अली, मोहम्मद इरशाद उपस्थित थे. उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने डॉ.मो.सूफियान का अभिनंदन कर उनके पिता मोहम्मद सलीम को भी मुबारकबाद दी.

Related Articles

Back to top button