अमरावती

कांग्रेस की प्रापर्टी नियोजन देखरेख समिति के प्रमुख बने डॉ.सुनील देशमुख

अमरावती/ दि.27 – महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी सभी संगठनात्मक जिले व ब्लॉक में रहने वाली प्रापर्टी की तलाश हर रही है. इसके लिए जरुरी दस्तावेजों की पूर्ति कर उसे अपडेट किया जा रहा है. ऐसे में इसके लिए नियोजन व देखरेख समिति गठित की जा रही है. इस समिति के प्रमुख के रुप में डॉ. सुनील देशमुख को नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा समिति के सदस्य अमरावती विभाग के श्याम उमालकर, पश्चिम महाराष्ट्र से एड. अभय छाजेड, नागपुर से अब्दुल शकुर नागानी, मराठवाडा से अमर खानापुरे, उत्तर महाराष्ट्र से प्रा. ज्ञानेश्वर गायकवाड, कोकण से एड. प्रवीण मधुकर ठाकुर को शामिल किया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रापर्टी की जानकारी से अवगत करवाना तथा संपत्ति की बीना अनुमति बिक्री या हस्तांतरण न हो, इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के आदेश पर संपत्ति नियोजन व देखरेख समिति गठित की गई है. कांग्रेस संगठन व प्रशासन महासचिव देवानंद पवार ने इसे लेकर सर्कुलर जारी किया है.

Back to top button