वडाली व शेगांव परिसर में हुई डॉ. सुनील देशमुख की पदयात्रा
परिसरवासियों की ओर से मिला जबर्दस्त प्रतिसाद
अमरावती/दि.9– अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव हेतु महाविकास आघाडी के तहत कांग्रेस के प्रत्याशी रहने वाले डॉ. सुनील देशमुख के प्रचार हेतु गत रोज वडाली एवं शेगांव परिसर में प्रचार पदयात्रा का आयोजन किया गया था. जिसे दोनों परिसरों में क्षेत्रवासियों की ओर से भरपूर प्रतिसाद मिला.
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख की वडाली परिसर में पदयात्रा वडाली बस स्टॉप से शुरु हुई. जिसके तहत डॉ. सुनील देशमुख ने पूरे परिसर में घर-घर जाकर मतदाताओं से उनका आशीर्वाद मांगा. इस समय वडाली गावठाण, देवी नगर, परवारपूरा, मातंगपुरा, राजपुतपुरा, गवलीपूरा व भारत नगर परिसर से होकर गुजरी इस पदयात्रा का जगह-जगह शानदार स्वागत हुआ. साथ ही परिसरवासियों में डॉ. सुनील देशमुख की दावेदारी के प्रति अपना समर्थन दर्शाया. इसके उपरान्त प्रबुद्ध मंडल बुद्धविहार में इस शोभायात्रा का समापन किया गया.
इसके उपरान्त डॉ. सुनील देशमुख के प्रचार हेतु शेगांव परिसर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर से इस शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर जिले के सांसद बलवंत वानखडे व रिपाइं नेता राजेंद्र गवई, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले का अभिवादन करते हुए पदयात्रा का प्रारंभ किया. यह पदयात्रा शेगांव गावठान, अनंत विहार, केवल कालोनी, विश्वप्रभा कालोनी, सोनल कालोनी व पद्मसौरभ कालोनी परिसर से होकर गुजरते हुए समती कालोनी परिसर पहुंची. जहां पर एक कॉर्नर मिटींग लेकर इस पदयात्रा का समापन किया गया.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी रहने वाले डॉ. सुनील देशमुख के प्रचार हेतु अमरावती शहर के विभिन्न प्रभागों में रोजाना ही पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है और सभी क्षेत्रों में डॉ. सुनील देशमुख की उम्मीदवारी को भरपूर समर्थन भी मिल रहा है. डॉ. सुनील देशमुख द्वारा इससे पहले अमरावती के विधायक व राज्य के मंत्री रहते हुए किये गये विकास कामों को देखते हुए इस बार उनकी दावेदारी को जनता की ओर से अच्छा खासा प्रतिसाद मिल रहा है.