अमरावती

कच्छ में डॉ.सुनील सूर्यवंशी व विजय शर्मा सम्मानित

गौरक्षण के लिए किये उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा

अमरावती दि. 20 – महाराष्ट्र गौशाला महासंघ के समन्वयक डॉ.सुनील सूर्यवंशी व विश्व हिंदू परिषद प्रांत गौरक्षा प्रमुख विजय शर्मा का गुजरात के कच्छ स्थित भगवान महाविर पशु रक्षा केंद्र एंकरवाला अहिंसा धाम में गौरक्षा के लिए किये गए उल्लेखनीय कार्य पर सत्कार किया गया.
अमरावती जिले के डॉ.सुनील देशमुख व विजय शर्मा को गुजरात प्रांत सहकार्यवाहक महेशजी, बन्सी गौशाला के गोपालभाई सुतारिया, नवनीत प्रकाशन समूह के निलेशभाई, शांतिलाल गोलछा के हस्ते सम्मानित किया गया. गुजरात मेें एंकरवाला अहिंसा धाम व्दारा कच्छ में 600 एकड जमीन पर गौरक्षण शुरु किया गया है. जहां 5 हजार से अधिक गौवंश का पालन किया जाएगा व पर्यावरण रक्षा हेतु विभिन्न प्रकार के पर्यावरण पोषक पौधे लगाए जाएंगे. इस गौशाला में विभिन्न प्रकार के पशुधन औषधोपचार हेतु विशेष एक आईसीयू युक्त अस्पताल बनाया गया है. जिसमें मुक पशुधन का आधुनिक तरीके से उपचार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button