अमरावती/दि.15-महाराष्ट्र गौसेवा आयोग के अशासकीय सदस्य पद पर विदर्भ के तीन सदस्यों का चयन किया गया है. इनमें चांदूर बाजार के डॉ. सुनील सूर्यवंशी का समावेश है. विदर्भ के अन्य दो सदस्यों में नागपुर के सनतकुमर गुप्ता और जलंब के उद्धव दिवाकर नेरकर का समावेश है. इन तीनों की नियुक्ति राज्यपाल के हस्ताक्षर से निकाले गए परिपत्रक के अनुसार तीन वर्ष के लिए की गई है.
इस नियुक्ति पर नवनियुक्त डॉ. सूर्यवंशी ने कहा कि इस कालावधि में गोवंश की सुरक्षा व सर्व साधनों सहित गौशालाओं को आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनाने का अधिक से अधिक प्रयास किया जाएगा. देसी गाय के संवर्धन, संगोपन और सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र में गौसेवा आयोग की स्थापना 4 अप्रैल 2023 को कृषि, पशु संवर्धन, दुग्ध व्यवसाय विकास व मत्स्य व्यवसाय विभाग के अंतर्गत की गई है. आयोग के कुछ माध्यम से राज्य के गौवंशीय पशुधन की कटाई पर प्रतिबंध लगाने की दृष्टि से उसी प्रकार कृषि विषयक, पशु संवर्धन से संबंधित केंद्र सरकार के नियमों व कानून का अमल करना, गौशालाओं के मार्फत पशुओं के स्थानीय जातियों की पैदावार बढ़ाना, वैरनी के संशोधित जाति का रोपण, पर्यावरण पूरक मुद्दों का विचार करके गोबर-गोमूत्र के मूल संवर्धन से गौशालाओं को स्वावलंबी बनाना, बैलशक्ति का उपयोग करके विद्युत निर्मिती के लिए यह आयोग काम करेगा. इस आयोग में मराठवाड़ा के एक, कोकण एक, पश्चिम महाराष्ट्र दो तथा विदर्भ के तीन सदस्यों का समावेश है.
—