अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डॉ. सैय्यद अबरार का गणतंत्र दिवस समारोह मेें हुआ सत्कार

पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे ने की थी अनुशंसा

अमरावती/दि.26 – विगत 30 वर्षों से महज 20 रुपए का शुल्क लेकर अपने मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले अमरावती शहर के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. सैय्यद अबरार का आज गणतंत्र दिवस पर संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय के हाथों समारोहपूर्वक सत्कार किया गया. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस सत्कार हेतु डॉ. सैय्यद अबरार के नाम की अनुशंसा पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल द्वारा की गई थी.
बता दें कि, करीब 30 वर्ष पहले दंत चिकित्सक के तौर पर अपनी प्रैक्टीस शुरु करने वाले डॉ. सैय्यद अबरार ने उस वक्त अपना सेवा शुल्क 20 रुपए तय किया था और आज 30 वर्ष के बाद भी उनका सेवा शुल्क महज 20 रुपए ही है. इसी नाममात्र फिस पर मरीजों का दंत परीक्षण करते हुए वे मरीजों की दंतरोग संबंधी शल्यक्रिया भी बेहद नाममात्र शुल्क में करते है और अपने मरीजों को कम दामों पर उपलब्ध होने वाली जेनेरिक दवाईयां लेने की सलाह देते है. सबसे खास बात यह भी है कि, मरीज से एक बार 20 रुपए का परिक्षण शुल्क लेने के बाद उस मरीज से अगले 5 साल तक पुनर्परिक्षण शुल्क नहीं लिया जाता. साथ ही डॉ. सैय्यद अबरार का दंत चिकित्सा अस्पताल सुबह 11 बजे से रात 2-3 बजे तक खुला रहता है और पूरा समय उनके दवाखाने में मरीजों की अच्छी खासी भीड लगी रहती है. जिनमें ज्यादातर मरीज सर्वसामान्य घटक से वास्ता रखते है. साथ ही साथ दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से ही उनके पास इलाज कराने हेतु मरीज पहुंचते है. उनके इन्हीं समाजाभिमूख सेवाकार्यों की दखल लेते हुए उन्हें अब तक विविध सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. वहीं अब पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल द्वारा डॉ. सैय्यद अबरार को गणतंत्र दिवस के मुख्य सरकारी समारोह में सम्मानित किये जाने की अनुशंसा जिलाधीश कार्यालय से की गई थी. जिसे स्वीकार करते हुए जिलाधीश कार्यालय ने डॉ. सैय्यद अबरार का नाम गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किये जाने वाले गणमान्यों की सूची में शामिल किया और आज जिला स्टेडियम पर आयोजित मुख्य शासकीय समारोह में डॉ. सैय्यद अबरार को संभागीय राजस्व आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय के हाथों समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button