अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डॉ. सैयद अबरार मुंबई में सीएम फडणवीस के हाथों सम्मानित

कम फीस में बेहतर इलाज से अमरावती का नाम किया रोशन

मुंबई/अमरावती/दि.14-विदर्भ के प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक डॉ. सैयद अबरार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों उनके नि:स्वार्थ सेवा भाव और किफायती दंत चिकित्सा सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह मुंबई के बांद्रा में एक भव्य आयोजन के दौरान संपन्न हुआ, जिसमें समाजसेवा और चिकित्सा के क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियाँ शामिल हुईं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने संबोधन में डॉ. अबरार की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. अबरार समाज में सेवा भावना के प्रतीक हैं. उनके कार्यों ने समाज के अन्य चिकित्सकों को भी प्रेरित किया है.
समारोह में डॉ. अबरार की सेवाओं पर आधारित एक विशेष डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया. इस प्रस्तुति में उनके मरीजों की कहानियों और उनके प्रति समाज में गहरे विश्वास को दिखाया गया. फिल्म देखकर उपस्थित लोग उनके सेवा भाव से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने दिल खोलकर उनकी सराहना की. डॉ. अबरार की इस सेवा भावना ने उन्हें समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व के रूप में स्थापित कर दिया है. अमरावती के लोगों के लिए यह गर्व का क्षण है कि उनके शहर के चिकित्सक ने अपनी सेवाओं से पूरे राज्य का नाम रोशन किया है.
* राज्य भर में मिल रही सराहना
डॉ. अबरार ने मात्र 20 रुपये की मामूली फीस में दांतों की जांच और इलाज की सुविधा देकर गरीब तबके के लोगों के लिए उच्च-गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा सुनिश्चित की है. उनकी सेवाओं ने समाज के कमजोर वर्ग के बीच विश्वास और राहत की भावना को बढ़ावा दिया है. इस पहल के कारण उन्हें न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि राज्य भर में सराहना मिल रही है.
* सेवा करना ही मेरा धर्म
डॉ. सैयद अबरार ने इस अवसर पर कहा, यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी लोगों का है जिनकी सेवा करने का मुझे सौभाग्य मिला है. मेरी प्राथमिकता हमेशा मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल रही है और मैं इसे जीवन भर जारी रखूंगा.सेवा करना ही मेरा धर्म है.
* कई पुरस्कारों से सम्मानित
डॉ. अबरार को इससे पहले भी कई बार राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. उनके सम्मान की खबर से अमरावती के लोग गर्वित महसूस कर रहे हैं और उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है. स्थानीय निवासियों ने इसे अमरावती के लिए गौरव का क्षण बताया.

Back to top button