
अमरावती/दि.7-सुप्रसिद्ध बालरोग चिकित्सक एवम् चिकित्सा क्षेत्र में सैकडों मरीजों के मसीहा स्व.डॉ.गणेशजी बूब की प्रेरणा और आशीर्वाद की बदौलत आज उनके पोते डॉ.तन्मय बूब ने प्रतिष्ठित, गौरवपूर्ण और ख्याति प्राप्त, गुजरात यूनिवर्सिटी के यू.एन.मेहता हॉट इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद से डी.एम.(कार्डियोलॉजी) में टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल कर अपने अमरावती शहर का नाम रोशन किया है.
गौरतलब डॉ.तन्मय यह राठी नगर स्थित बूब नर्सिंग होम के संचालक एवम प्रसिद्ध बालरोग तज्ञ डॉ.राजेश बूब के सुपुत्र और रुग्णसेवक दिनेश बूब के भतीजे है. जल्द ही वे अमरावती में अपनी हृदय मरीज सेवाओं के लिए उपलब्ध होंगे. उनकी इस उपलब्धि पर फार्मासिस्ट गोविंद गुप्ता एवं फार्मासिस्ट व्हिजन ग्रुप ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी.