अमरावतीमहाराष्ट्र

देश में एमआरआई लानेवाले डॉ. टावरी 18 को शहर में

रेडिओलॉजी की सर्वोच्च संस्था के रहे हैं अध्यक्ष

अमरावती/दि.14– भारत में रेडिओलॉजी की सर्वोच्च संस्था के अध्यक्ष रहे और प्रथम एमआरआई करनेवाले डॉ. ओम टावरी आगामी 18 अगस्त को अमरावती पधार रहे है. वें पारिवारिक समारोह हेतु आ रहे है. वें अपने मेडीकल सायंस के अभिनव शोध, ज्ञान और अनुभवों के लिए प्रसिद्ध है. अनेक विश्व विद्यालयों और मेडीकल संस्थान डॉ. टावरी के नॉलेज से लाभान्वित हो रहे हैं.
* अनेक चिकित्सा विवि में रहे
डॉ. ओम टावरी अमरावती के प्रसिद्ध स्वाधीनता सेनानी शरदचंद्र मालपानी के समधी और प्रसिद्ध हिंदी लेखिका कविता देवेंद्र मालपानी के अग्रज हैं. उन्होंने अनेक चिकित्सा विश्वविद्यालयों में एमडी, डीएम, आरडी, डीएमडी उच्च शिक्षा के अधीक्षक पदों को सुशोभित किया है. अनेकानेक उच्चतम अकादमिक उपलब्धियों के साथ ही उन्हें 2022 में प्रतिष्ठित एमएच बिरला लाइफटाइम अवॉर्ड एवं 2023-24 में ऑल इंडिया रेडिओलॉजी एसो. द्वारा लाइफटाइम अवॉर्ड से विभूषित किया गया है.
* सीनियर कंसलटंट एमआरआई
मुंबई के एशियन हार्ट संस्थान के सीनियर कंसलटंट एमआरआई और सीटी स्कैन डॉ. टावरी कैलिफोर्निया और सैनडियागो विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर हैं. उसी प्रकार लोकमान्य तिलक सायन अस्पताल के सीनियर प्रोफेसर रहे हैं. वर्तमान में डीवाय पाटिल मेडीकल कॉलेज नवी मुंबई के सीनियर प्रोफेसर हैं. उन्होंने 6 वर्षो तक रेडिओलॉजी एसो. जर्नल का संपादन किया है. ऑल इंडिया रेडिओलॉजी के अध्यक्ष रहे हैं.

Related Articles

Back to top button