अमरावती

डॉ. वांगे का जज मेहरे के हस्ते सत्कार

एसटी परतवाडा आगार द्बारा आयोजन

* 29 वर्षों से अनवरत होमियोपैथ सेवा
परतवाडा -दि.5 नगर में लगभग 30 वर्षों से होमियोपैथ के रुप में सेवा दे रहे डॉ. मुरलीधर वांगे का महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल परतवाडा आगार की तरफ से न्यायमूर्ति संजय मेहरे के हस्ते कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से गौरव किया गया. इससे पहले भी तहसीलदार और एसडीओ के हस्ते डॉ. वांगे को कोरोना काल में मरीजों की सेवा हेतु तत्पर रहने के लिए सम्मानित किया गया हैं. डॉ. वांगे को बधाई का तांता लगा हैं.
* 1983 से चिकित्सा सेवा
म्युनिसपल हाईस्कूल परतवाडा से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त मुरलीधर वांगे ने 1983 में अपनी होमियोपैथी की पढाई पूर्ण की तथा उसी बरस से स्वास्थ्य सेवा प्रारंभ कर दी. यहां तिलक चौक पर उनका क्लिनीक हैं. यहां से हजारों लोगों का उपचार वे कर चुके हैं. डॉ. वांगे की पत्नी प्रतिभाताई विस्तार अधिकारी पंचायत समिति पद पर कार्यरत थी. उनका टार्गेट भी सराहनीय रहा. पिछले दिनों उनका निधन हो गया. डॉ. वांगे की दोनों बेटीयां वैद्यकीय क्षेत्र में नाम कमा रही हैं. उनकी बडी बेटी माधवी का विवाह मुंबई में अमय धावडे से हुआ हैं. डॉ. माधवी मुंबई के अंधेरी में प्रैक्टिस कर रही हैं, जबकि छोटी बेटी डॉ. गार्गी अपने पिता की तरह वैद्यकीय क्षेत्र में आगे बढकर मरीजों की सेवा करने का मानस रखती हैं

Related Articles

Back to top button