अमरावती

डॉ. वासनकर की न्यू आजाद और श्रीकृष्ण पेठ मंडलों को भेंट

अमरावती/दि.20– मनपा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने बुधवार को खापर्डे बगीचा के न्यू आजाद और श्रीकृष्ण पेठ के गणेश मंडल को भेंट दी. इस दौरान सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, स्वास्थ्य अधीक्षक श्रीकांत डवरे, निरीक्षक अजिंक्य जवंजाल और परिसर के लोग उपस्थित थे. डॉ. वासनकर नेे मंडल की जानकारी ली. उन्होंने स्वच्छता रखने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य निरीक्षक के निर्देशानुसार काम हो रहा है या नहीं, इसका अवलोकन किया. उन्होंने निरीक्षक को भी निर्देश दिए. सड़क किनारे कचरा जमा न करें, तत्काल हटा दें, उसी प्रकार जिन हॉकर्स के पास डस्टबीन नहीं है, उन पर दंडात्मक कार्रवाई करने कहा.

Back to top button