
* नेत्र शल्य चिकित्सक के तौर पर कई दशक दी अपनी सेवाएं
अमरावती/दि.12- अमरावती शहर के ख्यातनाम एवं वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विजय अग्रवाल का आज दोपहर 4 बजे लंबी बीमारी पश्चात उनके मधुबन कालोनी स्थित आवास पर निधन हो गया. वे 72 वर्ष की आयु के थे. डॉ. विजय अग्रवाल अपने पश्चात दो पुत्र डॉ. सुनील तथा मनीष अग्र्रवाल का भरापुरा परिवार शोकाकुल छोड गये है. डॉ. अग्रवाल की अंतिम यात्रा कल सुबह उनके मधुबन कालोनी स्थित आवास से हिंदू श्मशान भूमि के लिए निकाली जायेगी.
अमरावती मनपा के पूर्व पार्षद रह चुके डॉ. विजय अग्रवाल का शहर के कई सामाजिक संगठनों के साथ जुडाव भी रहा और वे रिफॉर्म्स क्लब के अध्यक्ष भी रहे. पूरे शहर में ताऊजी के नाम से विख्यात डॉ. विजय अग्रवाल के देहांत की खबर मिलते ही उनके चाहनेवालों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है.