अमरावती

डॉ. विजय बख्तार का जन्मदिन टेनिस कोर्ट के मैदान पर मनाया गया

डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली का उपक्रम

अमरावती/दि.31– शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय बख्तार का जन्मदिन उन्हें समय नहीं होने के कारण, बिल्कुल सुबह उनसे रिफॉर्म्स टेनिस कोर्ट पर मुलाकात करके डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली ने शॉल व पुस्तक प्रदान करके उन्हें शुभकामनाएं देते हुए मनाया. उसी प्रकार उस समय टेनिस कोर्ट पर उपस्थित प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ व्यस्त डॉ. प्रफुल्ल कडू का भी मित्र मंडली की ओर से शॉल व पुस्तक प्रदान करके सत्कार किया गया. इस अवसर पर मित्र मंडली के रामचंद्र गुल्हाने, लक्ष्मण तडस, दीपक दारव्हेकर, राजू डांगे, दिलीप सदार, विवेक सहस्त्रबुद्धे तथा डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली के श्याम चौक मित्र मंडली के नरेंद्र भूत, प्रकाश हेडा, दिलीप अग्रवाल, नितिन चांडक, भरत भायानी, किशोर मोहता, मनोज खंडेलवाल, टेनिस कोर्ट की मित्र मंडल डॉ. उमेश देशमुख, डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. अद्बैत महल्ले, राजेंद्र देशमुख, लक्ष्मीकांत लढ्ढा, अनिल गगलानी, वॉलबाय विनोद कालमेघ उपस्थित थे.
दोनों डॉक्टर विजय बख्तार व डॉ. प्रफुल्ल कडू मित्र मंडली व्दारा सदैव सुझाए गए अंध-अपंग बंधुओं को नि:शुल्क सेवा देना, उनके प्रति आस्था रखना, अंध-अपंगों के काम में सहयोग हमेशा मिलता रहा है, ऐसी जानकारी डॉ. गोविंद कासट ने इस अवसर पर दी. इसी तरह टेनिक कोर्ट पर उपस्थित डॉ. उमेश देशमुख ने गत दिनों 100 किट्स अमिताभ बच्चन के फाउंडेशन के माध्यम से भारतीय अंधजन दो संस्थाओं कोे उपलब्ध करवाई इसका भी उल्लेख किया. दोनों डॉक्टरों ने मित्र मंडली के माध्यम से कुछ करने का अवसर प्रदान होने की भावनाएं व्यक्त करते हुए मित्र मंडली के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर अपने समापन भाषण में मित्र मंडली के जेसीआई प्रशिक्षक राजू डांगे ने अपने विशेषज्ञ डॉक्टर मित्र मंडली की ओर से अपनी व्यस्तता के बावजूद भी टेनिस खेलते है और समाज को प्रिवेंशन इज बेटर देन क्यूअर का संदेश दिया. साथ ही डॉ. रवींद्र कासट व्दारा यह कार्यक्रम आयोजित करने पर उनका आभार माना. इस अवसर पर डॉ. विजय बख्तार ने भी मित्र मंडली को दान राशि प्रदान की.

 

Related Articles

Back to top button