अमरावतीमहाराष्ट्र

सहकारी दुकान भांडार संस्था अध्यक्ष पद पर डॉ. विजय मानकर

उपाध्यक्ष पद पर प्रभाकर नाचने का चयन

दर्यापूर/दि.25-सहकारी दुकान भाडांर सहकारी संस्था के अध्यक्ष पद पर डॉ. विजय मानकर व उपाध्यक्ष पद पर प्रभाकर नाचने का सर्व सहमती से चयन किया गया.
इससे पहले संचालक किशोर गणोरकर , निलकंठ जोशी ,प्रशात देशपांडे ,नंदकिशोर , बयस किरण मोेकासदार, विजय वानखडे, अशोक हावरे, शालिनी वानखडे, जयश्री नाचने, रामनारायण कालपांडे, इन सभी उमेंदवारो का र्निविरोध चयन कर लिया गया था.सहाय्यकनिबंधक बलिंगे के मार्गदर्शन में चुनाव अधिकारी तौर पर श्रीमती व्हि .डब्लू हुरखडे ने चुनाव प्रक्रिया पुर्ण की.

Back to top button