अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – स्थानीय सिटी चैनल द्बारा कोरोना महामारी पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के विषय में केंद्रीय आयपीए के, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय येवले ने मार्गदर्शन किया. डॉ. येवले ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढी है. संक्रमण बढने का कारण उन्होंने स्वच्छता का अभाव बताया. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों में भी कोरोना संक्रमण बढ रहा है.
कोरोना महामारी से बचाव संबंधित उपाय योजना भी उन्होंने बतायी और शासन द्बारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करने और टीकाकरण करवाने की भी सलाह दी. कार्यक्रम का संचालन बालरोतज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे जीटीपीएल चैनल सहित चैनल के यूट्यूब व फेसबुक पेज पर किया जाएगा. जिसका लाभ लेने का आहवान सिटी चैनल के प्रबंध संचालक डॉ. चंदू सुजोतिया ने किया.