अमरावतीमुख्य समाचार

विद्यापीठ की प्र-कुलगुरु बने डॉ. विजयकुमार चौबे

कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे की उपस्थिति में संभाली जिम्मेदारी

अमरावती/ दि.1- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु पद के लिए प्रत्याशियों के अंतिम नाम की सूची राज्यपाल को भेजी गई थी. राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने विद्यापीठ के पदव्युत्तर विधि विभाग के प्रमुख व मानव विज्ञान विद्या शाखा के अधिष्ठाता डॉ.विजयकुमार चौबे को प्र-कुलगुरु पद पर नियुक्त किया है. कल मंगलवार को उन्होंने कुलगुरु डॉ.दिलीप मालखेडी की उपस्थिति में पदभार संभाला.
बता दे कि, बीते 9 मई को डॉ. विजयकुमार चौबे का राजभवन में साक्षात्कार लिया गया. वे पिछले कई वर्षों से विद्यापीठ में अधिष्ठाता के रुप में कार्यरत है. उनकी कार्यशैली के लिए हाल ही में उन्हें सम्मानित भी किया गया था. डॉ. चौबे का ओहदा कुलगुरु की बराबरी में होगा. नियुक्ति के लिए कुलगुरु के साथ कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, परीक्षा विभाग के डॉ. हेमंत देशमुख ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया. इसके अलावा विभिन्न प्राधिकरण के सदस्य व प्रशासकीय प्रमुख विभाग प्रमुख ने अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं दी.

Back to top button