अमरावती
डॉ. विजयकुमार चौबे बने संगाबा अमरावती विवि के अधिष्ठाता
डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल ने किया भावपूर्ण सत्कार

अमरावती/दि.27 – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के विधि विभाग प्रमुख डॉ. विजयकुमार चौबे को हाल ही में संगाबा अमरावती विद्यापीठ के अधिष्ठाता पद पर नियुक्त किया गया है. जिसके चलते डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल द्वारा डॉ. विजय चौबे का उनके निवासस्थान पर जाकर उनका भावपूर्ण अभिनंदन किया गया. इस समय वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट, प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, जेसीआय इंडिया के राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजू डांगे, प्रा. संजय शिरभाते, रामचंद्र गुल्हाने, एड. रत्नाकर बनसोड, एड. अर्चना फुटाणे, एड. रेणू तलोकार, निशी चौबे, सात्विक चौबे व कृष्णा चौबे आदि उपस्थित थे.