अमरावती

एमजीएम के नये गुरू डॉ. विलास सपकाल

औरंगाबाद/दि.23 – एमजीएम विद्यापीठ के कुलगुरू के पद पर डॉ.विलास सपकाल की नियुक्ति की गई है. उन्होंने सोमवार को कुलगुरू डॉ.सुधीर गव्हाणे की ओर से पदभार संभाला है. राज्य शासन ने सन 2019 में एमजीएम स्वयं अर्थसहायित विद्यापीठ का दर्जा बहाल किया. इस विद्यापीठ के पहले कुलगुरू के रूप में डॉ.सुधीर गव्हाणे ने काम देखा. उनका कार्यकाल पूर्ण होने के बाद डॉ.विलास सपकाल की कुलगुरू पद पर नियुक्ति की गई है.
डॉ.सपकाल ने मुंबई आयआयटी से केमिकल इंजीनियरिंग इस विषय में एम.टेक व पीएचडी पदवी की पदवी प्राप्त की. वे 32 वर्षो से अध्यापन का कार्य कर रहे हैे. सन 2010 से 2014 इस काल में वे राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के कुलगुरू पद पर कार्यरत थे.
इसके अलावा उन्होंने कुलगुरू कालिदास संस्कृत विद्यापीठ रामटेक व संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू पद पर भी काम किया है.
सोमवार को हुए इस समारोह में एमजीएम कुलपति अंकुशराव कदम, प्रा. मार्ग लिंडले, उद्योजक रणजित काकड, कुलसचिव डॉ. आशीष गाडेकर,परीक्षा नियंत्रक कर्नल, डॉ.प्रदीपकुमार, सभी अधिष्ठाता विभाग प्रमुख उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button