अमरावती

डॉ. विशाल भाले बने प्रभारी कुलगुरू

अमरावती/दि.1 – संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हुआ. ऐसे में अब अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू पद का प्रभार डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला के कुलगुरू डॉ. विशाल भाले के पास सौंपा गया है और उन्होंने मंगलवार से अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू पद का प्रभार संभाल लिया है.
ज्ञात रहें कि, अब तक कुलगुरू पद के चयन हेतु प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है और कोविड संक्रमण के चलते यह चयन प्रक्रिया फिलहाल अधर में अटकी पडी है. महाराष्ट्र विद्यापीठ अधिनियम के अनुसार कुलगुरू का कार्यकाल खत्म होते ही उनके द्वारा नियुक्त अधिष्ठातों का कार्यकाल भी खत्म हो जाता है. किंतु इस कानून के प्रावधानानुसार नये अथवा प्रभारी कुलगुरू के पास पुराने अधिष्ठाताओं को कायम रखने का अधिकार होता है. ऐसे में प्रभारी कुलगुरू डॉ. विशाल भाले द्वारा विद्यापीठ के चार अधिष्ठातों को कायम रखा जाता है अथवा नहीं, इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.

Related Articles

Back to top button