डॉ.विशाल काले ने की अस्पतालों की जांच
अमरावती/दि.21-राज्य में कई डॉक्टर ऐसे है जिनके पास किसी भी परिषद की मान्यता नहीं रहने पर वैद्यकिय व्यवसाय करते है, इस संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही है. अमरावती शहर में भी कुछ लोगों द्वारा शिकायतें मिलने से मनपा के वैद्यकिय अधिकारी डॉ.विशाल काले अस्पतालों की जांच की. कुछ स्थानों पर झोलाछाप डॉक्टर प्रॅक्टिस करने की मौखिक व लिखित शिकायत मिलने पर अमरावती महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 13 शहरी आरोग्य केंद्र के अधिनस्त सभी निजी मॉडर्न मेडीसिन, आयुर्वेद, होमिओपॅथी, होमिओपॅथी के साथ मॉडर्न फॉरमोकॉल्जी ने किया कोर्स, युनानी, नैचरोपैथी, योगा, फिजिओथेरपीस्ट ने उन्हें परिषद ने दी मान्यता नुसार प्रैक्टीस करने तथा जिस डॉक्टर के पास कोई भी मान्यता न होकर प्रॅक्टीस कर रहे है, उनकी खोज मुहिम वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी विशाल काले ने शुरु की. तथा अस्पतालों को भेंट देकर डॉक्टरों की डिग्री व अन्य दस्तावेजों की जांच की.