डॉ. विशाल काले बैंडमिंटन स्पर्धा में रहे प्रथम विजेता
मनपा के सभी विजेता खिलाडियों का किया जा रहा अभिनंदन
अमरावती/दि.26– महाराष्ट्र शासन नगर विकास विभाग व नगरपरिषद प्रशासन संचालनालय की ओर से अमरावती जिला क्रीडा स्पर्धा मोर्शी मं 20 से 22 दिसंबर को संपन्न हुई. क्रीडा स्पर्धा में अमरावती मनपा की ओर से विविध खेल व सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लिया गया.मनपा के स्वास्थ विभाग प्रमुख वैद्यकीय स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल काले ने भी इस स्पर्धा मेें भाग लिया. मोर्शी संघ को मेन्स, एकल, व दोहरे बैडमिंटन स्पर्धा में हराकर अमरावती मनपा विजेता बना. इस स्पर्धा में अमरावती मनपा बांधकाम विभाग के आनंद जोशी ने बैडमिंटन दोहरे महत्व की भूमिका जीती. वे भी सहविजेता बने.
मोर्शी टीम के राहुल देशमुख ने पुरुष एकल व देशमुख व फंदे ने पुरुष दोहरे को हराकर अमरावती मनपा को विजेता पदक मिला. इसी तरह इस स्पर्धा में अमरावती मनपा को विजेता पद मिला है. कैरम एकल (महिला) विजेता वनिता सावरकर, कैरम एकल (महिला) उपविजेता, मेघा अडसोड, टेबल टेनिस एकल (महिला) विजेता प्रिती खोडे टेबल टेनिस दुहेरी (महिला), चेतना बोंडे, टेबल टेनिस दुहेरी (महिला) उपविजेता, प्रियंका हंबर्डे कविता चव्हाण, बुध्दीबल (महिला) उपविजेता प्रणाली केवटे, भाला फेंक (महिला) विजेता, कु.वनमाला भास्कर, बैडमिंटन एकल (पुरुष) विजेता डॉ. विशाल काले, बॅडमिंटन दुहेरी (पुरुष) विजेता डॉ. विशाल काले, आनंद जोशी अभियंता टेबल टेनिस दुहेरी (पुरुष) उपविजेता, भक्त प्रल्हाद शेंडे, सागर बावने, लंबी कुद (पुरुष) एहफाज उल्ला खान, एकल नृत्य उपविजेता रणजीत नितनवरे, कविता वाचन विजेता मो. मुजम्मील, कविता वाचन उपविजेता कु. चेतना बोंडे, वेशभुषा स्पर्धा उपविजेता प्रतिक्षा शेलके, क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज, एहफाज उल्ला खान, कुणाल बांबल नाटिका विजेता, चेतना बोंडे, प्रियंका हंबर्डे, प्रिती खोडे, वैशाली देशमुख, बैडमिंटन एकल महिला विजेता प्रीती खोडे, गायन स्पर्धा युगल उपविजेता योगेश पखाले, प्रफुल्ल अनिलकर, पुरुष क्रिकेट टीम एहफाज उल्ला खान, कुणाल बांबल, रणजीत नितनवरे, योगेश पखाले, मोहसीन खान, सागर बावने, गजानन देशमुख, सुरज जाधव, बिट्टु डेंडूले, राहुल गोहर, राहुल तायडे, परवेज अहमद का सहभाग रहा. वही महिला क्रिकेट टीम में वनमाला भास्कर, चेतना बोंडे, प्रणाली केवटे, मेघा अडसोड, वैशाली देशमुख, वैशाली विहीरे, कविता चव्हाण, वनीता सावरकर, प्रियंका हंबर्डे, प्रिती खोडे का समावेश रहा.
इसी तरह व्हॉलीबॉल टीम में वनीता सावरकर, प्रियंका हंबर्डे, प्रिती खोडे, वनमाला भास्कर, चेतना बोंडे, प्रणाली केवटे, मेघा अडसोड, वैशाली देशमुख आदि खिलाडी सहभागी थे. स्पर्धा में सहभाग होने के लिए अमरावती मनपा की ओर से आयुक्त सचिन कलंत्रे व महानगरपालिका के सभी अधिकारियों ने परिश्रम किया. सभी विजयी स्पर्धकों को विधायक चंदु यावलकर, नगर परिषद प्रशासन शाखा सह आयुक्त सुमेध अलोणे, मुख्य समन्वय अधिकारी तथा मुख्याधिकारी मोर्शी नगर परिषद पराग वानखडे व सभी नगर परिषद के मुख्याधिकारी की उपस्थिती में पुरस्कार वितरण किया गया. मनपा के सभी विजयी खिलाडियों का ध्यान अब 5 जनवरी से शुरू होने वाले विभागीय क्रीडा स्पर्धा यवतमाल की ओर लगा है.