मिस इंडिया इलेक्झर स्पर्धा में डॉ. यशश्री चव्हाण प्रथम
शिक्षण समिति सभापति आशीष कुमार गावंडे ने किया सत्कार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – बैंगलोर में संपन्न मिस इंडिया इलेक्झर स्पर्धा में शहर की डॉ. यशश्री चव्हाण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस स्पर्धा में देशभर से स्पर्धकों ने सहभाग लिया था. जिसमें डॉ. यशश्री ने यह सफलता हासिल की. डॉ. यशश्री की सफलता पर युवा स्वाभिमान पार्टी के पार्षद तथा मनपा शिक्षण समिति सभापति आशीष कुमार गावंडे ने यशश्री का शॉल श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.
संपूर्ण देशभर से मिस इंडिया इलेक्झर का चयन करने हेतु बैंगलोर की गोल्ड फींच हॉटेल में १८ से २२ दिसंबर के दौरान स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें संपूर्ण भारत से स्पर्धकों ने सहभाग लिया था. स्पर्धा अलग-अलग चरणों में ली गई थी. स्पर्धा के सभी अलग-अलग चरण को पार कर यशश्री ने यश हासिल किया. और मिस इंडिया इलेक्झर का खिताब अपने नाम किया.
यशश्री ने अमरावती जिले का ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश का नाम रोशन किया. ऐसी प्रतिभा का सत्कार अवश्य होना ही चाहिए जिसमें सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के मार्गदर्शन में युवा स्वाभिमान पार्टी के पार्षद आशीष कुमार गावंडे ने डॉ. यशश्री का सत्कार किया. इस अवसर पर डॉ. यशश्री के पिता डॉ. अजयसिंग चव्हाण, मां मोहिनी चव्हाण का भी पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस समय स्वाभिमानी पार्टी मागासवर्गीय सेल जिलाध्यक्ष शेलेंद्र कस्तुरे, अल्पसंख्याक शहर अध्यक्ष मकसूद भाई, शीला गावंडे, शितला गावंडे, विनोड गाडे, सुधीर लवणकर, शाहीन परवीन, गायत्री चव्हाण, भारती अंबोरे, नाजिया परवीन, प्रवीण मोखडे, प्रतीक भेंडे, प्रमोद खंडारे, सुनीता गाडे, विजय जाधव, आसीफ खान उपस्थित थे.