अमरावतीमुख्य समाचार

ठेका पद्धति के विरुद्ध डॉ. यावले आक्रमक

हजारों विद्यार्थियों की कलेक्ट्रेट पर धडक

* कलेक्टर को निवेदन
अमरावती/दि.6- शिक्षा क्षेत्र में राज्य सरकार व्दारा कथित निजीकरण और ठेका पद्धति निती के विरुद्ध डॉ. अजय यावले के नेतृत्व में शुक्रवार को यहां हजारों विद्यार्थियों ने जिलाधीश कार्यालय पर धडक देकर जोरदार नारेबाजी की. डॉ. यावले आक्रमक नजर आए. संकल्प प्रशासकीय अकादमी के संचालक डॉ. यावले ने आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग के नाम पर मानव संसाधन आपूर्ति में भारी भ्रष्टाचार होता है. उसी प्रकार पुलिस भर्ती की घोषणा के बावजूद अब तक शुरुआत नहीं हुई है. शिक्षक भर्ती में घपला होने का आरोप उन्होंने किया. शालाओं के निजीकरण एवं ठेका पद्धति पर देने का जोरदार विरोध करते हुए जिलाधीश को निवेदन सौंपा गया. मोर्चे में ज्ञानेश्वर मेश्राम, योगेश पाटिल, प्रफुल गेडाम, अविनाश खडसे, अक्षय धांडे, अश्विन पांडे सहित स्पर्धा परीक्षा के हजारों छात्र-छात्राएं सहभागी थे. इर्विन चौक पर डॉ. बाबासाहब की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पण कर मोर्चा आरंभ हुआ.
डॉ. यावले ने मुख्य रुप से कुछ मांगे रखी. जिसमें सरकारी कर्मचारियों की 3 लाख पदों की भर्ती तुरंत करने, प्राध्यापक भर्ती केंद्रीय पद्धति से करने, सभी भर्ती प्रक्रिया लोकसेवा आयोग के मार्फत करने, मध्य प्रदेश के समान विविध पदभर्ती की परीक्षा का शुल्क एक समान रखने, 55 हजार अध्यापकों की भर्ती एक झटके में करने की मांग शामिल है.

Related Articles

Back to top button