न्यूरोलॉजी संगठना के अध्यक्ष बने डॉ. योगेश सावदेकर व सचिव डॉ. सिकंदर आडवानी
नई कार्यकारिणी में पदभार संभाला
अमरावती/दि.24- अमरावती न्यूरोलॉजी संगठना का पदग्रहण समारोह रविवार 23 जुलाई को होटल ग्रैंड महफील में संपन्न हुआ. संगठन की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ. योगेश सावदेकर तथा सचिव के रुप में डॉ. सिकंदर आडवानी का चयन किया गया.
इस पदग्रहण समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में संचालक अमेरिट्स, डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोलॉजी जसलोक हॉस्पिटल मुंबई के डॉ. सरोश कात्रक व न्यूरो सर्जन डॉ. वेरणोन लिओ वेल्हो उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुुरुआत डॉ. नरेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत से की. पश्चात रेडियंट हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिकल बीमारी से ग्रस्त मरीजों ने डांस प्रस्तुत किया. साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ेने ‘बे्रन डे-2023’ निमित्त आयोजित स्पर्धा के टॉप 3 ब्रेन मॉडल्स प्रस्तुत किए. इस पदग्रहण समारोह के अवसर पर अमरावती न्यूरोलॉजी संगठना के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. योगेश सावदेकर, सचिव डॉ. सिकंदर आडवानी, कोषाध्यक्ष डॉ. दीपक कुर्हाडे, डॉ. आनंद काकाणी, डॉ. स्वरुप गांधी, डॉ. स्वप्नील कोथलकर, डॉ. रुपेश माकोडे, डॉ. अभिजीत बेले, डॉ. ऋतुराज देशमुख, डॉ. अमोल ढगे, डॉ. भूषण ठोंबरे, डॉ. वैशाली धांडे ने पदभार संभाला.
समारोह में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ. एस. एम. कात्रक व डॉ. वेरणोन वल्हो ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. संचालन डॉ. सीमा आडवानी व डॉ. अनुराधा काकाणी ने तथा आभा प्रदर्शन डॉ. सिकंदर आडवानी ने किया. सभी उपस्थित मान्यवरों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभेच्छा दी.