
धारणी दि.30– धारणी के प्रभाग क्रमांक 8, 9 से गुजरने वाला नाला बारिश के मौसम में लबालब भर जाता था. जिसके कारण आसपडोस की बस्तियों में पानी घुसने की समस्या निर्माण होती थी. इस बात को गंभीरता से लेते हुए धारणी नगर पंचायत के सीओ ने बारिश के ठिक मुहाने पर प्रभाग क्रमांक 8-9 टिंगर्या-खार्या रोड तक 2 किलोमीटर पोकलेंड व जेसीबी के सहारे नाले का चौडाईकरण किया गया. इससे प्रभागवासियों को बारिश में काफी राहत मिलेगी. सीओ सोनोने ने किये इस उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए धारणीवासियों ने उनका आभार माना.
इस बारे में सीओ सोनोने बताया कि, नाले से सटी झोपडपट्टी में बारिश के मौसम में इस नाले की वजह से पानी घुस जाता था. प्रभाग के लोगों को इधर से उधर जाने में काफी दिक्कतें होती थी. थोडीसी ही बारिश में नाले में बाढ जैसे स्थिति निर्माण होती थी. इस वजह से अब नाले का चौडाईकरण करने के साथ ही नाले में कचरा फंसकर फिर से वहीं स्थिति निर्माण न हो इस दृष्टि से जाली लगाई जाएगी. इस समय प्रभागवासियों ने सीओ सोनोने का आभार माना. इस समय समाज सेवक सूरज मालविय, संतोष चौबे, कर्मचारी वसीम बेग, बबलू शेख समेत प्रभाग के अन्य लोग उपस्थित थे.