
अमरावती /दि. 3– फुलबासा नगर, राजेंद्र नगर के पडोस में महादेवखोरी इलाके के खांडेकर पुलिस कांस्टेबल के घर के पीछे ड्रेनेज पाइप लाइन फूटने से आसपास के घरों के सामने के प्लॉट में गंदा पानी जमा हो रहा है. तत्काल ड्रेनेज पाइप लाइन की मरम्मत की जाए, ऐसी मांग फुलबासा नगर के नागरिकोें द्वारा भुयारी गटर योजना कार्यालय के अभियंता व महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण उपअभियंता से की गई है. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन दोनों ही कार्यालयों में सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि, ड्रेनेज पाइप लाइन फूटने की वजह से घरों के सामने गंदा पानी जमा हो रहा है. जिसकी वजह से परिसर में गंदगी का वातावरण निर्माण हुआ है. पीने के पानी की पाइप लाइन में दूषित पानी जमा होने की संभावना है. जिससे बीमारियां भी फैल सकती है. तत्काल ड्रेनेज पाइप लाइन की मरम्मद की जाए, ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई है. निवेदन सौंपते समय दुर्गाप्रसाद तिवारी, श्याम बलीराम पाढेण, सुनील शरद अंभोरे, महादेव काशीनाथ देठे, भास्करराव उके, एच. एच. मोदी, एस.आर. पाटिल, एस.बी. पाढेण, संजय राठोड, योगेश जाधव, गंगाधर वाहाने, नंदकिशोर मोदी, स्वप्नील खडसे, राजदीप गुडधे, सुषमा चापके, संजय पांडे, प्रेमानंद सोनकांबले, दिवाकर जाधव, शशीकांत रामटेके, हरी कमलेश रोडे, प्रदीप नितनवरे आदि उपस्थित थे.