अमरावतीमहाराष्ट्र

आरटीई के 2430 प्रवेश के लिए आज ड्रा

8 हजार 204 प्रवेश अर्जी हुई प्राप्त

अमरावती /दि.10– जिले में आरटीई की 2403 सीटों के लिए 8 हजार 204 पाल्यों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है. इन आवेदनों का पुणे में सोमवार 10 फरवरी को ड्रा निकाला जाने वाला है.
जिले में 225 शालाओं में 2430 सीटों के लिए आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया चलाई जा रही है. जिले में 14 जनवरी से 2 फरवरी के दौरान ऑनलाइन आवेदन स्वीकारे गये. इसमें 8 हजार 204 आवेदन प्राप्त हुए. 6 फरवरी तक आवेदनों की जांच की गई. सोमवार 10 फरवरी को दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र राज्य संशोधन व प्रशिक्षण परिषद पुणे में ड्रा निकाले गये. इस ड्रा का सीधा प्रसारण भी ऑनलाइन किया गया. पालकों को भी वीसी की लिंक उपलब्ध कर दी गई. इस कारण उन्हें ड्रा प्रक्रिया में उपस्थित नहीं रहना पडा. 2430 सीटों के लिए चौगुने आवेदन आने से 8 हजार 204 पाल्यों में से ड्रा में किसकी किस्मत खुली, इस बाबत पता नहीं चल पाया. बालकों को नि:शुल्क शिक्षा अधिकार कानून के तहत अंग्रेजी शाला में प्रवेश के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी जाती है. आर्थिक दुर्बल घटक के विद्यार्थियों को आरटीई प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत इन सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. इसके लिए दिसंबर माह से ही शालाओं का पंजीयन भी शुरु हो गया था. इसें 148 शालाओं ने पंजीयन किया है. 2430 सीटें भरी होने वाली है.

Back to top button