प्रतिनिधि/दि.२५ दर्यापुर-तहसील के वडनेर गंगाई गांव निवासी ६५ वर्षीय डॉक्टर में कोरोना संक्रमण पाया गया है. वहीं अराला गांव निवासी ५२ वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वडनेर गांव निवासी डॉक्टर को सर्दी व बूखार रहने के चलते उन्होंने अपना थ्रोट स्वैब सैम्पल अकोला जाकर दिया था. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार की सुबह पॉजीटिव आने के चलते वडनेर गंगाई में उनके संपर्क में आनेवाले ६ लोगों को सामदा स्थित कोविड केयर सेंटर में कोरोेंटाईन किया गया है. वहीं डॉक्टर के निवास परिसर को कंटेनमेंट झोन घोषित किया गया है. इसके अलावा आराला गांव निवासी ५२ वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाये जाने के चलते उसके संपर्क में आनेवाले तीन लोगों को कोरोंटाईन किये जाने की जानकारी तहसीलदार योगेश देशमुख, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र रहाटे ने दी है. साथ ही गांव को कंटेनमेंट झोन घोषित किया गया है.