अमरावतीमहाराष्ट्र

अनेक संस्थाओं के उदार योगदान से स्वप्नपूर्ति

मनोज वाडेकर ने दिया ब्यौरा

* संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल
* शिपिंग कार्पोरेशन द्बारा 1 करोड 20 लाख
अमरावती/दि. 21– मार्डी रोड के प्रसिध्द संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल की नई कैथ लैब और विस्तृत भवन का लोकार्पण कल शनिवार 22 मार्च को सुबह 10 बजे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हस्ते होने जा रहा है. ऐसे में गडकरी के सहयोगी मनोज वाडेकर ने बताया कि अनेक संस्थाओं और कंपनियों के उदार सहयोग के कारण संत अच्युत महाराज की स्वप्नपूर्ति हुई है. उन्होंने इसका विवरण भी दिया. वाडेकर ने कहा कि आज संत श्री के भक्त के रूप में इस अस्पताल में अपना कुछ योगदान कर पाने का उन्हें बडा संतोष है.
* बतलाया अस्पताल स्थापना का विवरण
मनोज वाडेकर ने 2006 में प्रारंभ हुए अस्पताल के निर्माण यात्रा का विवरण दिया है. उन्होंने बताया कि अनेक दिक्कतों पर मात करते हुए संतश्री के आशीर्वाद से ही अस्पताल साकार हुआ है. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के भरपूर सहयोग से अस्पताल के लिए सहायता एकत्र की जा सकी.
हावरे इनफोटेक, रेमण्ड, कैंट का सहयोग
वाडेकर ने बताया कि कैंट आरो सिस्टम कंपनी ने 25 लाख, मेघ मनी आर्गेनिक ने 11 लाख, ए.एम. फाउंडेशन ने 10 लाख, गौतम सिंघानिया के रेमण्ड ग्रुप ने 50 लाख, हावरे इनफोटेक पार्क ने 5 लाख की सहायता अस्पताल के उपकरणों की खरीदी हेतु दिए. उसी प्रकार दिल्ली के पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने ऑक्सीजन यूनिट के लिए 26 लाख 56 हजार दिए. अभय लोढा ग्रुप ने वेंटिलेटर हेतु 9 लाख दिए. इस प्रकार 2 करोड 47 लाख 56 हजार की सहायता राशि वाडेकर के प्रयत्नों से अस्पताल को प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर की कांक्रीट की सडक बनवा दी है.
हजारों मरीजों को लाभ
हार्ट अस्पताल में राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है. उसी प्रकार शासकीय कर्मचारी स्वास्थ्य प्रतिपूर्ति योजना भी है. उन्होेंनें तत्कालीन राज्यपाल एससी जमीर, उप मुख्यमंत्री विजय सिंह मोहिते पाटिल, स्वास्थ्य मंत्री विमल मूंधडा, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी और अन्य अनेक वरिष्ठ अधिकारियों और कुछ ्र प्रमुख कंपनियों के योगदान का भी वाडेकर ने उल्लेख किया.

 

Back to top button