अमरावती

आम नागरिकों का घर बनाने का सपना हुआ महंगा

ईट, रेती, सीमेंट के भाव बढे

  • मजदूरों को मिल रही केवल 560 रूपये मजदूरी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – लॉकडाउन के बाद निर्माण कार्य को ेलगनेवाली ईटों के भाव 7 से 14 हजार रूपये तक पहुंच गये है. निर्माण कार्य व्यवसाय भी तेजी से चल रहा है, लेकिन सीमेंट, ईट, लोहा, रेती के भाव बढ जाने से आम नागरिकों की कमर टूट रही है. यहां बता दें कि लॉकडाउन के दौर में निर्माण कार्य प्रभावित होने से मजदूर अपने-अपने गांव लौट गये थे. और भी कुछ मजदूर नहीं लौटे है. जिससे स्थानीय मजदूरों को निर्माण कार्य के लिए एक हजार ईटेें डालने के लिए 560 रूपये भाव देना पड रहा है. लॉकडाउन से पूर्व सबसे छोटी ईंट को साढे चार हजार रूपये और बडी ईटों को नौ हजार रूपये भाव था. वहीं अचानक लॉकडाउन के बाद भाव सात हजार से चौदा हजार रूपये तक बढ गये है. ईट नहीं मिलने से और बारिश भी विलंब से होने से ईट उपलब्ध नहीं हो रही है. वहीं दूसरी ओर सीमेंट, लोहा, कन्हान रेतीेे के भाव बढने से आम नागरिकोें की भी दिक्कतें बढ गयी है.े छोटी ईट 7 बाय 4 और बडी ईट 9 बाय 5 होती है. यह व्यवसाय चलाने के लिए व ईट बनाने के लिए दगडी कोयला, लकडी, बॉयलर, काली मिट्टी, मोटी मिट्टी, राख, पानी, ट्रॉली यातायात के भी भाव बढ गये है. पेट्रोल, डीजल के भाव बढने से यातायात खर्चा भी बढ गया है. सीमेंट, रेती, लोेहे के भाव बढने के निषेध में विविध ठेकेदार संगठनाओें द्वारा हाल ही में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ठिय्या आंदोलन किया गया था.

Related Articles

Back to top button