बडनेरा में रेल डिविजन कार्यालय का सपना चूर
विदर्भ के किसी नेता ने नहीं रखा प्रस्ताव
* रेल कर्मचारियों ने की थी कोशिश
अमरावती/ दि. 11– बडनेरा में रेलवे के विभागीय कार्यालय के लिए कोशिशें की गई. किंतु जनप्रतिनिधियों का साथ नहीं मिलने से यहां ऐसे कार्यालय का सपना अभी दूर ही नजर आ रहा है. कर्मचारी दावा करते है कि उन्होंने बडनेरा में रेलवे के डिविजन ऑफीस के लिए मांग की थी. नुमाइंदों का साथ नहीं मिला. जिसके कारण बडनेरा रेल नक्शे में देश स्तर पर और मजबूत नहीं हो सका.
गुजरती है 62 ट्रेनें
हावडा- मुंबई रूट का महत्वपूर्ण स्टेशन बडनेरा है. जहां से अमरावती लाइन जुडी है. रोज 62 से अधिक यात्री गाडियां यहां से जाती है. रेलवे को करोडो रूपए की आमदनी बडनेरा से हो रही है. इसलिए रेल कर्मचारियों ने बडनेरा स्टेशन परिसर में रेल डिविजन के नये भवन की मांग कर रखी है. वहां भरपूर जगह उपलब्ध है.
अमरावती का महत्व बढेगा
बडनेरा में डिविजन कार्यालय शुरू किए जाने के अनेक कारण है. अ भी भुसावल मंडल से यह क्षेत्र जुडा है. जबकि बडनेरा से लेकर धूलघाट, अकोट, जलगांव, जामोद तक क्षेत्र से जुडा है. बगल में ही नागपुर- डिविजन है. ऐसे में रेलवे कर्मचारियों को काम के लिए भुसावल, नांदेड या सिकंदराबाद तक जाना पडता है. कर्मचारियों की दृष्टि से रेल मंडल कार्यालय महत्वपूर्ण है. सेवानिवृत्त कर्मचारी भीमराव टीपरकर ने कहा कि बडनेरा में रेल डिविजन रहने से यहां के कर्मचारियों का फायद हो सकता है.