अमरावतीमुख्य समाचार

ड्रीम इलेवन चैंपियन

गुजराती क्रिकेट लीग टूर्नामेंट की सीजन 7

* समूचे समाज की उत्साहपूर्ण उपस्थिति
अमरावती/दि.27- स्थानीय भक्तिधाम रोड स्थित दशहरा मैदान पर श्री गुजराती समाज अमरावती अंतर्गत श्री गुजराती युवक मंडल द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक परमार लॉन व परमार रियल्टी बिल्डर एंड डेवलपर्स, सह आयोजक रघुवीर मिठाईयां, प्लाई लेम डेकोर, दूल्हा, लोड्स बॉक्स ,राजरसिक साम्राज्य , डिजीटल पार्टनर आर्ची लर्न व जेड एन स्टूडियो के संयुक्त तत्वावधान में गुजराती क्रिकेट लिग सीजन 7 का आयोजन सफल रहा. स्पर्धा का यू ट्यूब द्वारा भी प्रसारण हुआ.
गुजराती क्रिकेट लीग सीजन 7 में कुल 9 टीम ने भाग लिया था. आज के टूर्नामेंट का आखरी दिन का आखरी लीग मुकाबला विश्व विक्टोरियस और राइजिंग सुपर किंग के बीच हुआ. राइजिंग सुपर किंग ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 104 रन बनाए और राइजिंग सुपर किंग को सेमीफाइनल मैं पहुंचने के लिए 41 रन पे रोकना पड़ेगा परंतु उसके जवाब में विश्व विक्टोरियस ने 4 खोकर 80 रन बने इसी के साथ ब्लूकोट इलेवन ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. सेमीफाइनल पहुंचने वाली टीम रामजी रॉयल्स, ड्रीम इलेवन, ब्लूकोट इलेवन और बालकृष्ण ब्लास्टर हैं.
पहला सेमीफाइनल मुकाबला ड्रीम इलेवन विरुद्ध रामजी रॉयल्स के बीच हुआ जिसमेें ड्रीम इलेवन ने जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली.
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बालकृष्ण ब्लास्टर और ब्लूकोट इलेवन के बीच खेला गया. बालकृष्ण ब्लास्टर ने यह मैच 8 विकेट से जीत प्राप्त की. ब्लूकोट इलेवन ने फाइनल में जगह पक्की कर ली.
यह फाइनल मुकाबला ड्रीम इलेवन और ब्लूकोट इलेवन के बीच हुआ. ड्रीम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेकर बल्ले बाजी करने आए और अपने निर्धारित 12 ओवर में 83 रन बना कर 5 विकेट खोए. अब ब्लूकोट इलेवन शुरुवाती विकेटो के झटको से उबर नहीं पाए 11.4 ओवर में 50 रन अपने सभी विकेट खो दिए. ये मुकाबला ड्रीम इलेवन ने जीत लिया.
पुरस्कार वितरण समारोह में श्री गुजराती समाज अमरावती के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, सचिव अमृत भाई पटेल,अमरावती के खासदार श्रीमती नवनीत राणा, अमरावती के पूर्वपालक मंत्री जगदीशभाई गुप्ता ,प्रदीप भाई वेद, मानिकभाई दंड, अमितभाई परमार, चिन्तनभाई पासड , मुकेश भाई गगलानी, सुरेश भाई राजा , सिमेश भाई श्रॉफ, प्रणय भाई सेठ, मालव भाई मेहता, सभी टीम के ओनर निकुंज भाई राजा, चंद्रेश भाई भट्टी, पियूष भाई पटेल, अमित भाई परमार , प्रदीप भाई वेद, विनय भाई तन्ना,तेजस भाई पोपट, हिरल भाई अड़िया, सेठिया, मालव भाई मेहता आदि उपस्थित थे. दिलीप भाई पोपट अपने संबोधन मेें कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए खेल जरूरी है .मैंदानी खेल के माध्यम से शरीर का पर्याप्त व्यायाम होता है . खिलाड़ी खेल भावना के साथ मैदान मैं उतरते है और खेल के हार जीत के दो पहलू हैं. यह भावना मन में रखे और खेले. स्वर्गीय हिमांशु भाई वेद ने जो सोचा था की समाज के सभी भाइयों के एक मंच पर लाने का नींव रखी थी वह एक खेल भावना से हो रही है. इसी के साथ गुजराती युवक मंडल के अध्यक्ष प्रणय भाई सेठ अपने विचार वयक्त करते हुए एक क्रिक्रेट ऐसा खेल है जो सभी को जोड़ के रखता है हमने ये लीग सीजन 7 में कोई भी गुजराती समाज का व्यक्ति हो जो ये ऑक्शन द्वारा हमने देखा की एक साथ खेल से खेला गया और ऐसी कार्यक्रम करते रहेंगे और करेंगे.
संचालन नीलेश भाई देसाई व आभार प्रदर्शन मालव भाई मेहता ने किया.
इस अवसर पर लोहाना समाज की महिला मंडल , सभी गुजराती समाज के सदस्य और श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज की महिला मंडल ऐव समाज के मान्यवर इत्यादि और सभी गुजराती समाज की पुरुषों और महिलाओं तथा बालको सभी लोगो ने भी आज के स्पर्धा का लुत्फ लिया.
युवक मंडल के सदस्य प्रणय भाई सेठ ,मालव भाई मेहता, जयभाई जोतगिया, केतन भाई सेठिया, आकाश भाई वसानी, नीलेश भाई देसाई, मौलिकभाई जसापारा, हार्दिक भाई पटेल, प्रतिकभाई दोशी, हिरल भाई अड़िया, कौशीकभाई टांक, वीरागभाई कोठारी, जयेशभाई पटेल, सिद्धार्थभाई श्रॉफ, अभिषेक भाई लोटिया, अक्षय भाई गाला, अमितभाई परमार, अनिल भाई पटेल, ब्रजेश भाई वसानी, भरत भाई सोमैय्या, दीपकभाई देसाई, हार्दिक भाई मेहता, जगत भाई जसापारा, जिग्नेश भाई गगलानी, करण भाई दासानी, करण भाई वोरा, कार्तिक भाई पारेख, केवलभाई वस्तानी, मयंक भाई भट्ट, मेहुल भाई देसाई, मेहुल भाई जसापारा, मेहुल भाई शाह, मोहित भाई श्रॉफ, निकुंज भाई राजा, निशाल भाई भयानी, निशित भाई सांगाणी, पीयूष भाई सेठिया,प्रतीक भाई दासानी, प्रियेश भाई पोपट , रौनक भाई मेहता,रोहित भाई भट्टी,सागर भाई भट्टी , सागर भाई गोहिल,शैलेश भाई चावड़ा,सुमित भाई आडतीया, तेजस भाई पारेख,तेजस भाई पोपट, उमंग भाई वसानी, पारस भाई हिंडोचा आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button