ड्रीमलैंड सिटी व वृंदावली कॉलनी परिसर विकास के वंचित
ओम राणे का नप के सामने अनशन शुरु
दर्यापुर/दि.11-नगरपरिषद क्षेत्र में नए से शामिल ड्रीमलैंड सिटी व वृंदावन कॉलनी परिसर में पिछले कुछ वर्षों से बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. यह क्षेत्र नप की सीमा में आने पर भी यहां पर सडक, नालियां, पथदीप व अन्य सुविधाएं नहीं है. जिस वजह से परिसर में विषधर, जंगली सुअर, वन्यजीवों खतरा निर्माण हो गया है. नप प्रशासन द्वारा इस ओर अनदेखी होने से ओम राणे ने 8 मार्च से नप कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन शुरु किया है.
उक्त क्षेत्र में पथदीप नहीं रहने से रात के समय चोरी का प्रमाण बढ गया है. सडकें भी बदहाल रहने से नागरिकों व विद्यार्थियों को तकलीफ हो रही है. क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 26 जून 2023 व 23 अगस्त 2023, 9 अक्टूबर 2023 को जनप्रतिनिधि व नप प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया था, बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाने 8 मार्च से नप के सामने अनशन जारी है. इस संबंध में तहसीलदार व कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. अनशन स्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता किसान पुत्र प्रवीण कावरे, नप पूर्व स्वास्थ्य सभापति प्रदीप मलिये, हर्षल तोत्रे, शिक्षक आघाडी के पूर्व जिलाध्यक्ष नीलेश पारडे, शिवसेना पदाधिकारी संजय राणे, भाजयुमो शहर अध्यक्ष भूषण ने भेंट देकर समर्थन दर्शाया है.