मुख्यमंत्री दुध पीये और दुध को भाव दे भाजपा का १ अगस्त से राज्य में अनोखा आंदोलन
किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अनिल बोंडे की घोषणा
प्रतिनिधि/ दि.१७
अमरावती- राज्य के मुख्यमंत्री दुध पिना शुरु करे और दुध को अच्छे भाव दे, ऐसे अनोखे आंदोलन की १ अगस्त से राज्य में शुरुआत की जा रही है. यह दुध आंदोलन भारतीय जनता पार्टी, किसान मोर्चा, रयत क्रांती संगठना, राष्ट्रीय समाज पक्ष, शिवसंग्राम पक्ष की ओर से सुबह ११ बजे शुरुआत होगी, ऐसी घोषणा आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे ने की. महाराष्ट्र में रोजाना दुध का उत्पादन १ करोड ४० लाख लीटर के करीब होता है. कोरोना महामारी के वजह से दुध व्यवसायियों का बुरा हाल हो चुका है. कोरोना की वजह से राज्य के सभी होटल्स, स्वीट मार्ट, चाय ठेले, डोमीनोज पिझ्झा जैसे दुध व दुध से निर्मित पदार्थ की बिक्री करने वाले साधन बंद हो गए है. जिसके परिणाम स्वरुप २० मार्च से दुध पैकेट की खपत ३० से ३५ प्रतिशत कम हो गई है. इसी तरह दुध के प्रोडेक्ट की बिक्री १० से १५ प्रतिशत कम हो चुकी है. दुध के दर कम होने के कारण दुध उत्पादक किसानों के सामने आर्थिक खतरा मंडराने लगा है. इसलिए राज्य सरकार दुध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर १० रुपए अनुदान दे या गाय का दुध ३० रुपए प्रति लीटर दर से खरीदे. इन सभी मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा. यह आंदोलन बहुत ही सामान्य तरीके से किया जाए, कोई भी रास्ते पर दुध न फेंके, कोई भी दुध के टैंकर को आग के हवाले नहीं करेगा, यह आंदोलन शांति के साथ किया जाएगा, दुध मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है. सभी दुध उत्पादक किसान भी इस आंदोलन में शामिल हो, ऐसा आह्वान भी भाजपा किसाना मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व कृषि मंत्री डॉ.अनिल बोंडे ने किया.