गणेशोत्सव मंडल के पीछे शराब पीने, जुआ खेलने वालों की खैर नहीं
नियम व शर्तों का पालन करने वाले मंडलों को दिया जाएगा पुरस्कार
* मंडल के पदाधिकारी, शांतता समिति की बैठक में पुलिस आयुक्त के निर्देश
* हव्याप्र मंडल की ओर से अभियंता भवन में कार्यक्रम
अमरावती- दि.30 आगामी 31 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाले गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि सेसीसीटीवी कैमरे लगाए जाए, मंडप के पीछे शराब पीने, जुआ खेलने व लाउडस्पीकर पर अश्लिल गाने बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शासन ने गणपति मंडल के लिए जारी किये नियम व शर्तों का पालन करने वाले आदर्श मंडलों को पुरस्कार दिया जाएगा, ऐसी चेतावनी के साथ घोषणा पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने की. श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की ओर से शेगांव नाका चौक स्थित अभियंता भवन में गणेश उत्सव मंडल के पदाधिकारी, शांतता समिति के पदाधिकारी, प्रतिष्ठित नागरिक व पुलिस की बैठक ली गई. इस दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में पुलिस आयुक्त ने उपस्थितों से जानकारी हासिल की.
पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने बैठक में संबोधित करते हुए बताया कि, सभी गणेश मंडल के पदाधिकारी गणेश उत्सव काल चंदा इकट्ठा करते समय फिरौती वसूली करने जैसा मामला न होने पाये, इसका ध्यान रखे. जिस गणेश उत्सव मंडल ने अनुमति नहीं ली है, वे तत्काल अनुमति ले ले. नागरिक व वाहन यातायात में बाधा निर्माण न हो, इस तरह मंडप निर्माण करे. इसी तरह मंडप व गणपति की प्रतिमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी मंडल के पदाधिकारी स्वीकार करे, सुरक्षा की दृष्टि से स्वयंसेवक का चयन करे, गणेश स्थापना के जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए.
इसी तरह निर्देश देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि, मंडप के पीछे जुआ खेलने, शराब पीने, लाउडस्पीकर पर अश्लिल गाने बजाने जैसी हरकते न करे. खुद स्वयं अपने आप को पुलिस समझकर कार्य करे, किसी भी तरह की घटना होती है या आक्षेप युक्त कुछ दिखाई देता है तो, इस बारे में तत्काल पुलिस को जानकारी देकर प्रशासन का सहयोग करे. गणेश उत्सव के दौरान वॉट्सएप व सोशल मीडिया पर पोस्ट फारवर्ड करते समय मैसेज की भलिभांति तस्सली कर ले. दो समाज के बीच तेढ निर्माण न हो, इसका ध्यान रखे. जो गणेश उत्सव मंडल शासन ने की घोषणा के अनुसार नियम व शर्तों का पालन करेंगे, ऐसे मंडलों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. शहर में शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने का आह्वान भी करते हुए पुलिस आयुक्त ने शहरवासियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी.