अमरावतीमहाराष्ट्र

संत नरहरी नगर की पेयजल समस्या का हुआ निवारण

शिवसेना उबाठा के नरेश नागमोते के प्रयास सफल

अमरावती/दि.27– शहर के संत नरहरी नगर में पिछले कई समय से चली आ रही पेयजल समस्या को लेकर शिवसेना उबाठा महाराष्ट्र कामगार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश नागमोते द्वारा किए गए प्रयासो से संबंधित अधिकारियों से चर्चा करने के बाद इस समस्या से क्षेत्र के नागरिकों को निजात मिली है.
संत नरहरी नगर परिसर आनंद नगर के पास पहाडी क्षेत्र में है. इस परिसर के नागरिकों को पिछले अनेक साल से पेयजल की समस्या का सामना करना पड रहा था. अनेक जन प्रतिनिधियों के पास नागरिकों द्वारा जाने के बावजूद इस समस्या का निवारण नहीं हो पा रहा था. यह बात शिवसेना उबाठा महाराष्ट्र कामगार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश नागमोते के ध्यान में आने के बाद उन्होंने यह बात शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख नाना नागमोते के ध्यान में लाकर प्रयास शुरु किए और मजिप्रा के अधिकारियों से चर्चा की.

अथक प्रयासो के बाद नवाथे नगर की पानी की टंकी पर से नई पाईप लाईन जोडी गइ और संत नरहरी नगर के नागरिकों को जलापूर्ति की गई. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार 25 जनवरी से समस्त नरहरी नगर परिसर के नागरिकों को जलापूर्ति शुरु हो गई. जिससे नागरिको ने राहत की सांस ली. जलापूर्ति शुरु होने के बाद नागरिकों ने नरेश नागमोते का आभार व्यक्त करते हुए मिठाई का वितरण कर खुशी का इजहार किया. परिसर के शिवकुमार मोहनानी, मोहन अनासाने, विजय बनकर, सारंग चवरे, दिपक खडागडे, अजु लोखंडे, प्रदीप अवसरे, विजू लोखंडे, राहुल बनकर, अजय चांदुरकर, शैकोकार, मंगला अनासाने, शिला बनकर, रूपा रोहनकर, इंगोले, संतोष निहाटकर, राजू कथलकर, मयुर अनासाने, आकाश बनकर, पूजा पोहनकर, हर्षल शैकोकार, आशीष ताबसकर, देवेन्द्र ताबसकर, राजेश कहाडे, सतीश सातपाने आदि संत नरहरी नगर के नागरिको ने नागमोते का आभार माना.

Related Articles

Back to top button