अमरावती

बडनेरा में पेयजल की समस्या गंभीर, प्रकाश बनसोड आक्रामक

मजीप्रा के अधिकारियों को कराया अवगत

* समस्या हल न हुई तो तीव्र आंदोलन करने की दी चेतावनी
अमरावती/दि.27– बडनेरा शहर में पानी की समस्या दिन ब दिन गंभीर होती जा रही है. जलापूर्ति का समय निश्चित नहीं रहने से नागरिकों को कभी दिन में तो कभी रात में प्रतीक्षा करना पडता है. इतनाही नहीं तो कब दबाव में जलापूर्ति की जाने से लोगों को पानी के लिए तरसना पड रहा है. पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने से नागरिकों इस संबंध में कई बार शिकायत करने पर भी कोई हल नहीं निकाला गया. नागरिकों को हो रही तकलीफ को देखते हुए पूर्व पार्षद प्रकाश बनसोड ने मजीप्रा कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया. टंकी में पानी नहीं, टंकी का लेवल पूर्ण नहीं ऐसे जवाब संबंधित विभाग द्वारा दिए जाते है.

पानी की गंभीर समस्या संदर्भ में उपाय योजना कर जलापूर्ति की जाए, जलापूर्ति का समय निश्चित करें, और बडनेरा शहर की बढती जनसंख्या को ध्यान में लेकर नई बस्ती बडनेरा में पानी की नई टंकी का निर्माण करने की मांग की गई. जीवन प्राधिकरण विभाग अपनी मनमानी बंद करें और नागरिकों को पर्याप्त जलापूर्ति कैसे होगी, इस बात का ध्यान रखें अन्यथा मजीप्रा विभाग के विरोध में तीव्र आंदोलन किया जाएगा, यह चेतावनी दी गई. इस समय पूर्व पार्षद प्रकाश बनसोड, मिलचाल बडनेरा के वरिष्ठ नागरिक तुलसीदास मेश्राम, शंकर गेडाम, संतोष पाटील, लक्ष्मण बनसोड, अशोक वासनिक, अक्षय शामकुवर, शुभम डोंगरे, सूरज मेश्राम, संदीप उके सहित बडी संख्या में पुरूष व महिलाएं उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button