अमरावती/दि.19– जल जीवन योजना के माध्यम से जिले के अनेक गांवों की प्यास बुझाने का प्रबंध हो रहा है. स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के 317 गांवों में योजना की जांच सफल रही. जिला परिषद सीईओ अविश्यांत पंडा ने स्वयं यह अवलोकन किया. खास बात यह रही की अनेक गांवों और बस्तियों में पहली बार नल योजना आने से बाल गोपाल उछल पडे थे. बूढे बुजुर्गो के चेहरे पर भी हास्य नजर आया.
* प्रतिव्यक्ति 45 लीटर
जिले में 661 गांवों हेतु जलापूर्ति योजना बनाई गई. उनमें से आधे से अधिक योजनाएं तैयार हो गई है. शेष योजनाओं का काम चल रहा है. वह शीघ्र पूर्ण होगी. जलापूर्ति अधिकारी संदीप देशमुख ने बताया कि अतिदुर्गम भागों में भी प्रतिव्यक्ति 45 लीटर पानी रोज उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है.
* तहसील निहाय पूर्ण योजनाएं
अमरावती 16, अचलपुर 53, तिवसा 14, वरुड 24, नांदगांव खंडेश्वर 12, धारणी 85, चिखलदरा 60, धामणगांव 32, चांदूर रेलवे 10, चांदूर बाजार 6, भातकुली 2.
* मार्च तक सभी पूर्ण
संदीप देशमुख ने बताया कि सीईओ के मार्गदर्शन में जलजीवन मिशन अंतर्गत नलों के कनेक्शन दिए जा रहे हैं. 317 योजना पूर्ण हो गई है. उसकी टेस्टिंग भी सफल रही है. शेष 344 गांवों के काम भी आगामी मार्च 2024 तक पूर्ण हो जाएंगे.