अमरावती

व्यंकटेश टाऊनशीप में पेयजल की व्यवस्था की जाए

परिसर के नागरिकों की मजीप्रा से मांग

अमरावती/ दि.27– व्यंकटेश टाऊनशीप में पेयजल की व्यवस्था की जाए ऐसी मांग परिसर के नागरिकों व्दारा मजीप्रा से की गई. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता को सौंपा. निवेदन की प्रतिलिपी जिलाधिकारी, पालकमंत्री, मनपा आयुक्त को भी दी.
निवेदन में कहा गया है कि व्यंकटेश टाऊनशीप में 150 से 200 घरों की बस्ती है. यहां के नागरिक पिछले कई सालों से बोअरवेल का पानी पीने और घरेलु काम के लिए इस्तेमाल करते है. किंतु बोअरवेल के पानी में अधिक क्षार रहने की वजह से नागरिक व बच्चें बीमार पड रहे है. जिसमें मजीप्रा की योजना में इस परिसर को शामिल कर पेयजल की व्यवस्था परिसर में की जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई.
निवेदन सौंपते समय प्रमोद कुचे, गोवर्धन पाटिल, रंगराव मानकर,आदित्य गुरमाले, विद्या गुरमाले, मनोज शिर्के, अर्चना शिर्के, संजय सोनोने, संगीता सोनोने, सनी सोनोने, अनुराधा कुचे, मनोहर पिंपलकर, विनोद बुंदे, कांताबाई टाले, वैभव शेलके, अंकुश मानकर, श्वेता लोखंडे, ज्योती भालेराव, अर्चना सदावर्ते, यश बोंडे, वैष्णवी बारस्कर, सुनील महसके, जीतेंद्र हर्षे, मोनिका चावरे, प्रशांत बैतूले, बबनराव आत्राम, मिना पिंपलकर, उज्वला मुंदे, रोशनी सुखदेवे, रविंद्र सातव, निलेश निमकर, भावना निमकर, प्रकाश जिरापुरे, लकी जिरापुरे, कल्पना उजाडे, नामदेव राजगुरे, वंदना राजगुरे, रोशन राजगुरे, वैभव राजगुरे, अमरजीत अजमिरे, रश्मी अजमीरे, शीला उमेकर, प्रविण लांजेवार, प्रणय पिंपलकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button