बोलेरा पिकअप पलटने से चालक की मौत
कुर्हा थाना क्षेत्र के शेंदोला फाटा की घटना

अमरावती /दि.31- बोलेरो पिकअप पलटने से हुई दुर्घटना में चालक की मृत्यु हो गई. यह घटना कुर्हा थाना क्षेत्र में आने वाले मालेगांव से मार्डी रोड पर शेंदोला फाटा के पास शनिवार 29 मार्च की रात 8 बजे के दौरान घटित हुई. दुर्घटना में मृतक चालक का नाम मध्यप्रदेश के बैतुल जिले में आने वाले डोंगरपुर ग्राम निवासी सुखलु हीरालाल नरसे (38) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक सुखलू नरसे (38) यह अपने रिश्तेदार सुखदेव उईके (38) के खेत में काम करता था. शनिवार 29 मार्च की रात सुखलू बोलेरा पिकअप गाडी क्रमांक एमएच-27/बीएक्स-1343 से शेंदोला से मालेगांव से मार्डी रोड से जा रहा था, तब शेंदोला फाटा के पास सुखलू का गाडी पर से संतुलन बिगड गया और गाडी पलटी हो गई. इस हादसे में सुखलू नरसे वाहन में फंसने से उसकी मृत्यु हो गई. मृतक के रिश्तेदार सुखदेव उईके की शिकायत पर कुर्हा पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 (1), 281 के तहत मामला दर्ज किया है.