अमरावतीमहाराष्ट्र
कोयले से भरा ट्रेलर पलटने से चालक की मौत

माहुली जहांगीर/दि.1– नांदगांव पेठ एमआईडीसी स्थित रतन इंडिया कंपनी के लिए कोयला लेकर जा रहा ट्रेलर पलटने से चालक की मृत्यु हो गई. मृतक चालक का नाम चंद्रपुर जिले के मंझारी ग्राम निवासी कैलास उत्तमराम गिरी (37) है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ एमआईडीसी स्थित रतन इंडिया कंपनी के लिए कोयला लेकर जा रहा ट्रेलर क्रमांक एमएच-40/सीटी-8543 अचालक सडक पर पलट गया. इस हादसे में चालक कैलास गिरी की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना डवरगांव से मोझरी मार्ग पर मालेगांव के पास घटित हुई. माहुली जहांगीर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.